Bhopal mp khulasa//देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन चलेगी भोपाल

देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन चलेगी भोपाल 

देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से 1 अप्रेल को चल सकती है। नागपुर से वंदे भारत ट्रेन की रैक राजधानी भोपाल पहुंच गई है। रेलवे के बड़े अधिकारियों ने राजधानी भोपाल में अपना डेरा डाल दिया है। व्यवस्थाओं की हर बारीकी पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है।

 

देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से 1 अप्रेल को चल सकती है। नागपुर से वंदे भारत ट्रेन की रैक राजधानी भोपाल पहुंच गई है। रेलवे के बड़े अधिकारियों ने राजधानी भोपाल में अपना डेरा डाल दिया है। व्यवस्थाओं की हर बारीकी पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है। वंदे भारत ट्रेन स्पीड के मामले में शताब्दी एक्सप्रेस को पीछे छोड़ देगी। यह ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की स्पीड के मामले में सवा घंटे पहले ही भोपाल से दिल्ली पहुंच जाएगी।

देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन चलेगी भोपाल से

locationभोपालPublished: Mar 28, 2023 08:12:14 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से 1 अप्रेल को चल सकती है। नागपुर से वंदे भारत ट्रेन की रैक राजधानी भोपाल पहुंच गई है। रेलवे के बड़े अधिकारियों ने राजधानी भोपाल में अपना डेरा डाल दिया है। व्यवस्थाओं की हर बारीकी पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है।

vande_bharat_1.jpg

vande bharat
भोपाल. देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से 1 अप्रेल को चल सकती है। नागपुर से वंदे भारत ट्रेन की रैक राजधानी भोपाल पहुंच गई है। रेलवे के बड़े अधिकारियों ने राजधानी भोपाल में अपना डेरा डाल दिया है। व्यवस्थाओं की हर बारीकी पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है। वंदे भारत ट्रेन स्पीड के मामले में शताब्दी एक्सप्रेस को पीछे छोड़ देगी। यह ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की स्पीड के मामले में सवा घंटे पहले ही भोपाल से दिल्ली पहुंच जाएगी।
एक नजर में वंदे भारत
ट्रेन में कुल 16 कोच
14 एसी चेयर कार
2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच
ट्रेन में एक साथ 1128 यात्री सफर करेगें
ट्रेन में लंच और डिनर की सुविधा
ट्रेन में हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था
सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे
ट्रेन के ऑटोमैटिक दरवाजे
ट्रेन रुकने पर ही खुलेंगे दरवाजे
पूरी तरह से ट्रेन के दरवाजे बंद होने के बाद ट्रेन आगे बढ़ेगी
इमरजेंसी में ट्रेन को रोकने के लिए चेन खींचने की जरूरत नहीं
यात्री की कुर्सी में अलार्म बटन होगा, दबाते ही रुक जाएगी ट्रेन
पूरी तरह से वाई-फाई लैस है ट्रेन
यह होगा शेड्यूल
कमलापति स्टेशन से सुबह 5.55 बजे पर चलेगी, 11.40 बजे आगरा और 1.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी
नई दिल्ली से दोपहर 2.45 बजे चलकर 4.45 बजे आगरा और रात 10.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी
16 घंटे 40 मिनट में भोपाल से चलकर वापस भोपाल पहुंच जाएगी
शनिवार छोड़ सप्ताह में 6 दिन संचालन

 

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्युज:२७/०२/२०२५ गुरुवारी सायंकाळी ५ वाजता घडलेले घटना सुमारे २५ वर्षाचा असणारा भोगवटा दाखला २ दिवसापूर्वीच स्वतः देऊन सत्यता पडताळून नही ब ‘ प्रभात सहाय्यक आयुक्त सोनल देशमुख यांनी कोणाच्या सांगण्यावर केली JCB ने तोडक कारवाई न्यायालया पेक्षा मोठ्या आहेत का सोनल देशमुख?

कल्याण- डोंबिवली महानगर पलिका ब ‘प्रभाग क्षेत्र सहाय्यक आयुक्त सोनल देशमुख यांनी

Loading

Search