देवस्कर इंदौर और मिश्रा अब भोपाल के पुलिस कमिश्नर 12 IPS अफसरों के तबादले
मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल मैं ही पुलिस कमिश्नरी लागू है अब इन दोनों के पुलिस कमिश्नरो की अदला बदली की गई है भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को इंदौर का और इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा को भोपाल पुलिस कमिश्नर बनाया है इसके अलावा एडीजी योगेश मुदगल को पुलिस मुख्यालय में तकनीकी सेवाओं की जिम्मेदारी दी गई है
मध्य प्रदेश सरकार ने 12 आईपीएस अफसरों के तबादले किए है इनमें अहम है इंदौर और भोपाल के पुलिस कमिश्नर इनके अलावा एडीजी जी अखेतो सेमो को जल विभाग का एडीजी बनाया गया है इसी तरह अनिल कुमार को SISF मुख्यालय में एडीजी बनाया गया है होशंगाबाद जोन से एडीजी दीपिका सूरी को पीएचक्यू मैं प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपी गई है प्रमोद वर्मा को सागर जैन का एडीजी बनाया गया है सागर के आईजी अनुराग को आईजी इंटेलिजेंस बनाया गया है भोपाल ग्रामीण जोन के आईजी इरशाद वली को होशंगाबाद जोन का आईजी बनाया गया है रतलाम आईजी सुशांत कुमार सक्सेना को चंबल जोन का आईजी बनाया गया है
1,529 Total Views