तुलसी नगर में महिला प्रोफेसर को 24 घंटे में भेजें 250 अश्लील मेसेज
राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला प्रोफेसर को 24 घंटे में 250 अश्लील मैसेज किये
उत्तर प्रदेश का रहने वाला मनचला 20 साल से कर रहा था प्रताड़ित वह उनके मोबाइल पर अश्लील मेसेज करता है उसने 3 मार्च 2023 को 24 घन्टे के अंदर महिला के मोबाइल मे 250 अश्लील मेसेज किये प्रोफेसर ने जब उसे फटकार लगाई तो बदला लेने को धमकी देने लगा इतना ही नही जान से मारने की धमकी भी दी टी टी पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है
भोपाल खुलासा क्राइम रिपोर्टर संजय सराठे
मो- 750916765