ड्राइवर ने की ऐसी हरकत की चलते ऑटो से कूदी मेडिकल की स्टूडेंट:मेडिकल छात्रा ने हिम्मत दिखाई और चलते ऑटो से कूद गई.पैर व कंधे मे चोट आई
भोपाल में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाने वाली घटना सामने आई है। मामला बैरागढ़ इलाके का है जहां एक ऑटो चालक ने मेडिकल की एक स्टूडेंट को किडनैप करने की कोशिश की। युवती ड्राइवर के इरादों को भांप गई और चलते ऑटो से कूद गई जिसके कारण उसके कंधे और पैर में चोट आई है। मामले में पुलिस पर भी युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं उसका कहना है कि पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है।
मेडिकल छात्रा को किडनैप करने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक भोपाल के बैरागढ़ इलाके में रहने वाली एक मेडिकल की छात्रा ने बैरागढ़ से लालघाटी तक आने के लिए एक ऑटो किराए पर लिया लेकिन जैसे ही छात्रा ऑटो में बैठी तो ऑटो ड्राइवर ने बिना उससे कुछ पूछे ऑटो दौड़ाना शुरु कर दिया। छात्रा घबराई और उसने ऑटो ड्राइवर से बात करने की कोशिश की लेकिन ऑटो ड्राइवर बिना कुछ बोले ऑटो दौड़ाता रहा। इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी और घूरकर देखते हुए चुप बैठने के लिए कहा। इससे घबराई छात्रा ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी।
कंधे-पैर में आई चोट, पर्स-मोबाइल ऑटो में छूटा
चलते ऑटो से कूदने के कारण छात्रा के कंधे और पैर में चोट आई है। वहीं छात्रा का बैग और मोबाइल भी ऑटो में ही छूट गया था जिसे लेकर ऑटो चालक फरार हो गया है। छात्रा किसी तरह घटना के बाद पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। छात्रा का आरोप है कि पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है। अपहरण का प्रयास और लूट की घटना का जिक्र नहीं किया
भोपाल क्राइम रिपोर्टर संजय सराठे मो-7509116765