जय श्री शीतला माता मंदिर दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन
राजधानी भोपाल के ओल्ड सुभाष नगर के आचार्य देवनंदनगर के शीतल माता मंदिर मे महाआरती का आयोजन किया गया इस अवसर पर माता शीतला की पूजा अर्चना की गयी पंडित रामकुमारमिश्रा द्वारा पूजा कार्य कराया गया इसके पश्चात ढोल डीजे नगाड़ों के साथ भव्य महाआरती का आयोजन किया गया एवं महाप्रसादी का वितरण किया मंदिर के पुजारी मिश्रा जी ने बताया की माता शीतला अष्टमी के पावन अवसर पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया हर्स मीना और उनकी टीम का 951 कोड वर्ग है ये पूरी बाल मंडली टीम ने मिलकर महाआरती का आयोजन किया समिति अध्यक्ष ने टीम को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी एवं टीम का आभार व्यक्त किया मौके पर समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव आयोजक हर्ष मीणा बब्लेश श्रीवास्तव रोहित श्रीवास्तव अंकुश बघेल एवं महिलाओं ,बच्चों सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे