जय श्री चौहान ने किया 12वीं में टॉप, परिवार सहित इष्ट मित्रों ने दी बधाई
रायसेन जिले के एक छोटे से गांव गूगलवाड़ा के रहने वाले किसान यशवंत सिंह चौहान की पुत्री जयश्री चौहान उम्र 18 वर्ष ने नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले के निजी संस्थान केरियर कॉन्वेंट स्कूल होशंगाबाद से पढ़ाई कर 12वी 93.6% क्लास मे टॉप किया , जय श्री चौहान ने माता पिता परिवार सहित जिले का नाम रोशन करने पर परिवार ने खुशी मनाई ओर इष्ट मित्रो ने बधाई शुभकामनाएं दी।
मो- 7509116765
3,211 Total Views