जमीन के लिए आसमान में जा बैठे मां-बेटा:जमीन पर कब्जा करने के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार, पूर्व सरपंच पर लगाया आरोप..
मंगलवार को भोपाल में एक युवक अपनी बूढ़ी मां के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक ने पानी की टंकी पर से कुछ पेपर भी फेंकते हुए आरोप लगाया है कि गांव के पूर्व सरपंच सहित कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और उसे उसकी फसल तक नहीं काटने दे रहे हैं। इतना ही नहीं युवक का ये भी कहना है कि वो हर जिम्मेदार अधिकारी के पास गुहार लगा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
बुजुर्ग मां के साथ टंकी पर चढ़ा युवक
मामला शहर के जहांगीराबाद थाना इलाके का है जहां पुरानी जेल के सामने बनी पानी की टंकी पर एक युवक अपनी बुजुर्ग मां के साथ मंगलवार को चढ़ गया। बुजुर्ग मां के साथ युवक को जैसे ही टंकी पर चढ़े युवक को लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और इसी बीच पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और टंकी पर चढ़े युवक को समझाने की कोशिश की।
जमीन के लिए आसमान में जा बैठे मां-बेटा
टंकी पर चढ़े मां-बेटा बैरसिया इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिनका आरोप है कि उनकी 5 एकड़ जमीन पर गांव के ही पूर्व सरपंच देवा गौर, बाबूलाल गौर, मोतीलाल गौर, राधेश्याम गौर ने कब्जा कर लिया है और उसे उसकी जमीन की गेहूं की फसल तक काटने नहीं दे रहे हैं। युवक का ये भी आरोप है कि वो अपनी फरियाद पुलिस, तहसीलदार, कलेक्टर को सुना चुका है लेकिन कहीं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। युवक ने टंकी के ऊपर से कुछ कागज भी फेंके।
सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो
टंकी पर बैठे युवक ने मां के साथ एक वीडियो भी मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसमें वो कह रहा है कि मेरी मां 70 सालों से जिस जमीन पर रह रही हैं उस जमीन पर कब्जा कर लिया है। मां की एक बेटी और दो बेटे खत्म हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी दबंगों ने मेरे परिवार का पीछा नहीं छोड़ा। भोपाल कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार, एसडीएम कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। सभी के मेरे पास कागज हैं। उसके बाद भी में निराश हूं। मेरी गेहूं की फसल रुकवा दी गई है। मेरी खुद की जमीन है, उस पर कोई मामला नहीं चल रहा है। मेरे भाई के ऊपर चार साल पहले आग लगा दी गई। गया सरपंच देवा गौर, बाबूलाल गौर, मोतीलाल गौर, राधेश्याम गौर यह सभी गांव के दबंग लोग थाने को खरीद लिया। तहसीलदार मैडम को खरीद लिया है
न्यूज़ खबरे, एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे
मो- 7509116765