Bhopal mp khulasa//जमीन के लिए आसमान में जा बैठे मां-बेटा

जमीन के लिए आसमान में जा बैठे मां-बेटा:जमीन पर कब्जा करने के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार, पूर्व सरपंच पर लगाया आरोप..

मंगलवार को भोपाल में एक युवक अपनी बूढ़ी मां के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक ने पानी की टंकी पर से कुछ पेपर भी फेंकते हुए आरोप लगाया है कि गांव के पूर्व सरपंच सहित कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और उसे उसकी फसल तक नहीं काटने दे रहे हैं। इतना ही नहीं युवक का ये भी कहना है कि वो हर जिम्मेदार अधिकारी के पास गुहार लगा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

बुजुर्ग मां के साथ टंकी पर चढ़ा युवक
मामला शहर के जहांगीराबाद थाना इलाके का है जहां पुरानी जेल के सामने बनी पानी की टंकी पर एक युवक अपनी बुजुर्ग मां के साथ मंगलवार को चढ़ गया। बुजुर्ग मां के साथ युवक को जैसे ही टंकी पर चढ़े युवक को लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और इसी बीच पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और टंकी पर चढ़े युवक को समझाने की कोशिश की।

जमीन के लिए आसमान में जा बैठे मां-बेटा
टंकी पर चढ़े मां-बेटा बैरसिया इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिनका आरोप है कि उनकी 5 एकड़ जमीन पर गांव के ही पूर्व सरपंच देवा गौर, बाबूलाल गौर, मोतीलाल गौर, राधेश्याम गौर ने कब्जा कर लिया है और उसे उसकी जमीन की गेहूं की फसल तक काटने नहीं दे रहे हैं। युवक का ये भी आरोप है कि वो अपनी फरियाद पुलिस, तहसीलदार, कलेक्टर को सुना चुका है लेकिन कहीं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। युवक ने टंकी के ऊपर से कुछ कागज भी फेंके।

सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो
टंकी पर बैठे युवक ने मां के साथ एक वीडियो भी मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसमें वो कह रहा है कि मेरी मां 70 सालों से जिस जमीन पर रह रही हैं उस जमीन पर कब्जा कर लिया है। मां की एक बेटी और दो बेटे खत्म हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी दबंगों ने मेरे परिवार का पीछा नहीं छोड़ा। भोपाल कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार, एसडीएम कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। सभी के मेरे पास कागज हैं। उसके बाद भी में निराश हूं। मेरी गेहूं की फसल रुकवा दी गई है। मेरी खुद की जमीन है, उस पर कोई मामला नहीं चल रहा है। मेरे भाई के ऊपर चार साल पहले आग लगा दी गई। गया सरपंच देवा गौर, बाबूलाल गौर, मोतीलाल गौर, राधेश्याम गौर यह सभी गांव के दबंग लोग थाने को खरीद लिया। तहसीलदार मैडम को खरीद लिया है

न्यूज़ खबरे, एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे

मो- 7509116765

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajgarh Khulasa MP:- वरिष्ठ अधिकारियों के नाक तले संचालित बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत

बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज

Loading

समाज सेवक गणेश नाईक यांनाही युवा अधिकारी पद मिळाल्याने कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचे वातावरण निर्माण झाला.

क्राईम रिपोर्ट शुभम मिश्रा कल्याण समाजसेवक गणेश नाईक कल्याण यांच्या कार्याने लहानांपासून

Loading

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search