चौथी कक्षा की छात्रा को मनचला कर रहा था परेशान, कामकाजी युवती को परिचित ने रास्ता रोककर दी धमकी
भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में चौथी कक्षा की छात्रा को रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। वहीं, चूनाभट्टी में एक कामकाजी युवती को परिचित ने रास्ता रोककर धमकी दी है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी
रातीबड़ पुलिस के अनुसार, चौथी कक्षा की छात्रा की परीक्षा चल रही है। सोमवार को वह परीक्षा देकर लौट रही थी, तभी रास्ते में राहुल सिंह नाम का युवक मिला और उसका रास्ता रोककर अश्लील हरकतें करने लगा। राहुल सिंह पहले भी नाबालिग का रास्ता रोककर छेड़छाड़ कर चुका था। सोमवार को आरोपी ने नाबालिग का हाथ पकड़ लिया। नाबालिग के चिल्लाने के कारण आरोपी ने उसका हाथ छोड़कर धमकी देते हुए चला गया। पीड़िता ने घर जाकर परिजनों को घटना बताई और शाम को थाने पहुंचकर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इधर, चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय युवती एक निजी कंपनी में काम करती है। वह सुमित यादव को कुछ सालों से जानती है। युवती की उससे दोस्ती थी, लेकिन उसकी हरकतों की वजह से वह बात करना बंद कर दिया। सोमवार को आरोपी ने युवती का पीछा कर उसका रास्ता रोका और कार्यालय जाने से मना किया। पीड़िता ने जब उसकी बात नहीं मानी तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।