मो –7509116765
ग्रहप्रवेश एवं जन्मदिन समारोह कार्यक्रम
संदीप प्रियंका पटेल ने भोपाल में होशंगाबाद रोड कुंजन नगर स्थित अपने न्यू घर के ग्रह प्रवेश का रविवार को कार्यक्रम किया गया संदीप पटेल ने बताया कि जब आप नए घर में कदम रखते हैं तो सौभाग्य लाने के लिए एक गृह प्रवेश पूजा, या गृह प्रवेश समारोह, एक अनुष्ठान है यह अनुष्ठान आसपास के वातावरण को शुद्ध करने और घर और नए निवासियों को किसी भी नेगेटिव एनर्जी से बचाने के लिए किया जाता है इसलिए हमने न्यू घर का ग्रह प्रवेश किया गया जिसमे ग्रह प्रवेश की पूजा अर्चना की गई इसके उपरांत आरती के बाद के प्रसादी वितरण किया गया
वही उन्होंने कहा की आज हमारी बेटी मनविता पटेल का प्रथम जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया
सभी रिश्तेदारो ने और मेरे मित्रो ने मेरी बेटी को आशीर्वाद देकर जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी पटेल द्वारा सभी के लिए स्वरुचिभोज की पार्टी भी दी गई वही सभी ने डांस करते हुए पार्टी का आनंद लिया