कोरोना काल में अच्छा काम करने वाले इंदौर के डॉ निशांत खरे को मध्य प्रदेश युवा आयोग का अध्यक्ष बनाया
प्रदेश सरकार ने इंदौर के डॉक्टर निशांत खरे को मध्य प्रदेश युवा अयोग का अध्यक्ष बनाया है। खरे की नियुक्ति दो साल या आगामी आदेश तक के लिए की गई है। इसके अलावा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष प्रताप करोसिया को बनाया गया है।खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इंदौर के डॉक्टर निशांत खरे को मध्य प्रदेश युवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने के आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार डॉक्टर निशांत की नियुक्ति दो साल या आगामी आदेश तक के लिए की गई है। बता दें डॉ. निशांत खरे का नाम पिछले साल नगरीय निकाय चुनाव में इंदौर महापौर पद के प्रत्याशी के लिए भी चर्चा में आया था। निशांत को सीएम शिवराज और संघ का करीबी माना जाता है। डॉ. खरें ने कोरोना काल में अच्छा काम किया था। वहीं, एक अन्य आदेश में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रताप करोसायों को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।