कोरी कोली समाज द्वारा मनाई गई संत कबीरदास जी की जयंती
आज संत कबीर दास जी की 625 वी जयंती राजधानी भोपाल के पुरानी विधानसभा स्थित कबीर स्तंभ पर कोरी कोली समाज के लोगों द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई संत कबीर एक महान संत रहे उन्होंने व्यक्ति के यथार्थ जीवन पर लोगों को का मार्ग प्रशस्त किया कबीर जयंती के अवसर पर समाज के नागरिकों ने कबीर साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका पुण्यस्मरण किया इस अवसर पर कोरी कोली समाज के समाज बंधु बड़ी संख्या में कबीर स्तंभ पहुंचे थे उक्त आशय की जानकारी सर्व कोरी कोली कल्याण महासभा के महामंत्री विपिन कोरी ने दी।
पत्रकार संजय सराठे ( मो-7509116765 )