राजधानी में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला की अन्ना नगर में पिटाई, अंतिम संस्कार के पार्थिव शरीर को ले जाते समय विवाद
विधानसभा चुनाव के कारण नेता अपनी दावेदारी वाले क्षेत्रों की हर गतिविधि में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं और इसमें आज ऐसी परिस्थिति बनी कि कांग्रेस के ऐसे ही एक नेताजी को स्थानीय लोगों ने पीट दिया। मामला अंतिम संस्कार के लिए जा रहे पार्थिव शरीर से जुड़ा था और वहीं नेताजी भी पहुंच गए।
भोपाल के अन्ना नगर क्षेत्र में एक मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान कांग्रेस नेता की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधानसभा चुनाव प्रत्याशी की दावेदारी कर रहे हैं और जब अंतिम संस्कार के लिए मृत के पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा था तब यह घटनाक्रम हुआ। मनोज शुक्ला मृतक दीपेंद्र नामक युवक की बिजली करंट लगने से मौत के मामले में मृतक के परिवार को मुआवजा और अन्य मांगों को लेकर आज सुबह भी प्रदर्शन, धरना और चक्काजाम करने पहुंचे थे। मगर जब वे शाम को फिर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनको पकड़कर पीट दिया। बाद में यह मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया।
भोपाल से संजय सराठे की रिपोर्ट
मो – 7509116765
3,082 Total Views