Friday, 17 March, 2023

Bhopal mp khulasa उच्च शिक्षा संचनालय के OSD पर FIR :

उच्च शिक्षा संचनालय के OSD पर FIR :अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांगी थी डेढ़ लाख की घूस

भोपाल में सतपुरा भवन स्थित उच्च शिक्षा संचनालय मैं विशेष कर्तव्यस्त अधिकारी(OSD) स्तर के अधिकारी डॉक्टर संजय जैन के खिलाफ अरेरा थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है 16 फरवरी को अनुकंपा नियुक्ति के लिए डेढ़ लाख रुपए घूस मांगने का ऑडियो सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था ऑडियो में वे अनुकंपा नियुक्ति के मामले में व्यवस्था के नाम पर रिश्वत मांगते सुनाई दे रहे हैं जांच में सहयोग देने पर शिकायत शाखा प्रभारी अजय अग्रवाल ने संजय जैन के खिलाफ केस दर्ज कराया है अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है
टीआई आरके सिंह ने बताया निशांत रैकवार पुत्र स्वर्गीय राजेश रैकवार से उच्च शिक्षा संचनालय की राजपत्रित स्थापना शाखा में ओएसडी पद पर तैनात थे डॉ संजय कुमार जैन ने नियुक्ति के लिए रिश्वत मांगी थी निशांत के फोन में हुई बातचीत का कॉल रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था ऑडियो में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में आवेदकों से हिस्सा मांग रहे थे ऑडियो सामने आने के बाद डॉ जैन को सस्पेंड कर दिया गया था मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए थे जांच में सहयोग न करने पर कमिश्नर कर्मवीर सिंह और एसीएस केसी गुप्ता ने डॉ जैन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का निर्णय लिया फिलहाल निशांत रैकवार शासकीय महाविद्यालय सतवास देवास में सहायक वर्ग तीन के पद पर तैनात है

नेता प्रतिपक्ष बोले- म प्र मे लाॅ एंड ऑर्डर की परिभाषा, लो और दो मैं बदल गई

संजय जैन का ऑडियो वायरल होने के बाद शिवराज सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा था कि मैं बहुत समय से कह रहा हूं मध्यप्रदेश में ला एंड ऑर्डर की जो परिभाषा थी वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में बदल गई
अब तो यह है की नोट लाओ और आर्डर ले जाओ इस मामले मे केवल निलंबन कोई सज़ा नही है मे कहना चाहता हु की मुख्यमंत्री जी जो लगातार लूट मची है प्रदेश मे उस लूट को रोके और आम जनता को न्याय उपलब्ध कराएं मध्यप्रदेश में अब एक हाथ दो और दूसरे हाथ लो का सिस्टम चल रहा है विपक्ष के मुद्दा उठाने के बाद डॉ जैन को सस्पेंड कर दिया गया था

 721 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search