Friday, 29 September, 2023

Bhopal Khulasa M.P.:-‘‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’’ नगरीय यातायात पुलिस भोपाल

‘‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’’ नगरीय यातायात पुलिस भोपाल

 

राजधानी भोपाल में दिनांक-30 सितंबर 2023 को बोट क्लब पर भारतीय वायु सेना का वायु प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में पास धारक दर्शक ही बोट क्लब पर आ सकेंगें।

इस दौरान प्रातः-08ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक

आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी तथा पार्किंग व्यवस्था

1- नीले/हरे रंग के पासधारक जिसके पास वाहन चालक है वे विंड एण्ड वेव रेस्टोरेंट एम.पी.टी. के समाने उतर कर इन्दिरा गांधी मानव संग्राहलय में वाहन पाक करेंगे।
2- पीले कलर के पास धारक मीडिया सदस्य अपने वाहन रणजीत लेक व्यू होटल के पास पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कर सकेंगे।
3- कार्यक्रम आयोजक द्वारा आमंत्रित स्कूल के 500 छात्र-छात्राओं की बसे सभी छात्र-छात्राओं को बोट क्लब पर उतारकर इन्दिरा गांधी मानव संग्रहालय में पार्क कर सकेंगे
4-वह दर्शक जो स्मार्ट सिटी रोड़, बाणगंगा, मछलीघर की ओर से पाॅलिटेक्निक की ओर आयेंगे, वह अपना वाहन रविन्द्र भवन स्थित पार्किंग में पार्क कर सकेंगें।
5-व्ही.आई.पी. रोड पर आने वाले दर्शक अपने वाहन सदर मंजिल, पुरान आरटिओं ऑफिस, कोहेफिजा चैराहा के उपर काॅलोनी के रिक्त स्थान/सड़क पर आपना वाहन पार्क कर पैदल व्ही.आई.पी. रोड़ पर आ सकेंगें।
व बोट क्लब की ओर पाॅलिटेक्निक काॅलेज चैराहा एवं किलोल पार्क से समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, केवल आमंत्रित पासधारी ही बोट क्लब की ओर आवागमन कर सकेंगे
व आम जनता को कार्यक्रम देखने के लिये व्ही.आई.पी. रोड़ पर रेतघाट से खानूगांव तक व्यवस्था की गई है। अन्य वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
व कार्यक्रम में शामिल होने वाले आमंत्रित व्यक्ति/आगन्तुक अपने वाहन पाॅलिटेक्निक काॅलेज परिसर, मानस भवन परिसर, भारत भवन के सामने स्ट्रीट पार्किंग तथा टैगोर गल्र्स हाॅस्टल परिसर में अपने वाहन पार्क कर बोट क्लब की ओर पैदल जा सकेंगे ।
व किलोल पार्क से कमला पार्क व रेतघाट तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नही की जा सकेंगी ।
व कार्यक्रम के दौरान लालघाटी से व्ही आई.पी रोड की ओर, कलेक्ट्रेट तिराहा से कोहेफिजा, जीएडी चैराहा(थाना कोहेफिजा)से करबला की ओर, किलोल पार्क से व्ही आई.पी.रोड की ओर यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
व आम नागरिक जो नये भोपाल से व्ही.आई.पी रोड होकर विमानतल जाने वाले वाहन लालघाटी की ओर जाना चाहते है, वह रोशनपुरा से लिली टाॅकीज चैराहा, तलैया तिराहा, भारत टाॅकीज, अल्पना तिराहा, हमीदिया रोड़, राॅयल मार्केट होकर लालघाटर की ओर आ जा सकेंगें या एमपी नगर गोविन्द पुरा टर्निंग, पिपलानी चैराहा, रत्नागिरी तिराहा, आयोध्या नगर चैराहा भानपुर चैराहा, करोंद चैराहा से आशाराम तिराहा होकर आ जा सकेंगें।
व नये शहर से इन्दौर की ओर जाने वाले वाहन पाॅलिटेक्निक चैराहा से भदभदा चैराहा, नीलबड,़ रातीबड़ होकर इन्दौर की ओर जा सकेंगे।
व कार्यक्रम के दौरान प्रातः 08ः00 बजे से 14ः00 बजे तक डिपो चैराहा, रंगमहल टाॅकीज चैराहा, रोशनपुरा चैराहा, बाणगंगा चैराहा, मछलीघर तिराहा, के.एन प्रधान तिराहा, गांधीपार्क तिराहा, सातवी वाहिनी मुख्यालय के सामने से पाॅलिटेक्निक काॅलेज चैराहा होकर व्ही.आई.पी. रोड पर जाने वाले समस्त बसें एवं व्यवसायिक लौडिंग वाहन टैªक्टर ट्राली आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त वाहन रोशनपुरा चैराहा से पुलिस कन्ट्रोल रूम होते हुए, काली मंदिर, तलैया, भारत टाॅकीज तिराहा, हमीदिया रोड़ होते हुए आवागमन कर सकेंगे।
व इसी प्रकार लालघाटी चैराहा से पुराना सचिवालय, राॅयल मार्केट, तरफ आने वाले समस्त बसें एवं व्यवसायिक लौडिंग वाहन टैªक्टर ट्राली आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। अन्य वाहन लालघाटी चैराहा से पुराना सचिवालय, राॅयल मार्केट ताजमहल दरवाजा, आदर्श अस्पताल थाना शाहजानाबाद होते हुए हमीदिया रोड़ पर आवागमन कर सकेंगें।
नोटः- 1. सभी आमंत्रित पास धारकों से अनुरोध है कि कार्यक्रम के प्रारंभ होने के 2ः30 घण्टे पूर्व आकार असुविधा से बचे।
2. कृपया कार्यक्रम देखने पैदल आये, आसुविधा से बचे।
3. कार्यक्रम के दौरान बोट क्लब के आस-पास एवं व्ही.आई.पी. रोड़ पर यातायात का दबाव रहेगा । आम जनता से अनुरोध है कि उक्तानुसार कृपया परिवर्तित मार्गो का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, पर सम्पर्क करें।

 5,117 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने खेल सामग्री को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन,,, शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते बच्चे हो रहे परेशान,,,

लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी

 8,527 Total Views

Search