विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भोपाल पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान अलग-अलग मामलों में 8 लाख 5 हज़ार रुपये किए बरामद
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा संवेदनशील इलाक़ों में निरंतर पैदल मार्च करने तथा चुनाव आयोग के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न आउटर नाकों तथा चेकिंग पोस्ट पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सजगता एवं संवेदनशीलता से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में जोन-03 क्षेत्र के थाना गौतम नगर, शाहजहांनाबाद एवं हनुमानगंज पुलिस एवं SST द्वारा चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों से लगभग 8 लाख कैश बरामद किए गए है एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है l
घटनाक्रम-1
थाना गौतम नगर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 3,43,230 रुपए बरामद किए गए।
घटनाक्रम-2
थाना हनुमानगंज पुलिस एवं FST द्वारा चैकिंग के दौरान तीन अलग-अलग प्रकरणों में कुल 3,42,000/-रूपये केश जप्ती कार्यवाही की गई ।
घटनाक्रम-3
थाना शाहजहांनाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन से 1,20,000 रुपये कैश बरामद किए गए l इस तरह कुल 8,05,230 रुपये बरामद कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है ।