सुरेश आचार्य ।। 9479360391
फिर पकड़ाए नर्मदापुर जिला क्षेत्र बाबई के कुख्यात गोवंश तस्कर।
जानूँ खान, भूरा खान पर भी होनी चाहिए एफ़आइआर मुख्य रौल तस्करी में इनका।
पूर्व में भी बैतूल ज़िले के कई थानों में इनपर गौवश तस्करी के मामले दर्ज हैं।
जानूँ खान नर्मदापुर ज़िले से ज़िला बदल होने के बावजूद नर्मदापुर,बैतूल से महाराष्ट्र तक करवाता है बड़े पैमाने गौवश तस्करी
बैतूल ज़िला महाराष्ट्र के स्टिक होने से ज़िले के मुख्य मुख्य मार्गों से बड़े पैमाने में गोवंश तस्करी निरंतर होते आ रही हैं जिसपर लगाम कसने के लिए संगठन एवं पुलिस लगातार प्रयास करते नज़र आ रही है कल रात्रि चोपना पुलिस एवं संगठन की सक्रियता से कड़ी सफलता हाथ आई है पुलिस ने नर्मदापुर ज़िले के तहसील बाबई के बदमाश जानूँ खान पिता भूरा खान के छोटे भाई शारूख खान की 2 गोवंश से भरीं पिकअप वाहन एवं 3 डायवर को रंगे हाथों पकड़ा है।
आप को बता दे चोपना क्षेत्र के बाबूल नाम के वैक्ती के साथ मिलकर यह बाबई के गोवंश तस्कर बड़े पैमाने में गौवश को बैतूल ज़िले की बोडर में प्रवेश करवाते है ज़िले के चोपना क्षेत्र के नज़दीक देसावाडी, गुगी चोपाना, झुरी, पचामा, ढोली थाना, झाडकुड, बासपानी, आढवामील तक पहुचे है फिर यहाँ से महाराष्ट्र के अमरावती, पड़तवाडा, वरूड, मौसी के तस्करों व्दारा अवैध तरीक़े से गौवश को बड़े-बड़े वाहनों से महाराष्ट्र कत्लखाने ले ज़ाया जाता है।
जानूँ , भूरा, शारूक पर पहलें भी गौवश तस्करी के मामले नर्मदापुर, सुकतवा, साहापुर, पाढर, बैतूल कोतवाली, चिचोली, आठनेर, भैसदेही में कई मामले दर्ज है।
जानूँ खान जिला बदल होने के बावजूद भी नर्मदापुर से बैतूल ज़िला होते हुए महाराष्ट्र बड़े पैमाने करवाता है गोवंश तस्करी
प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बैतूल पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल जी झारियाँ से निवेदन किया है कि इन तस्करों पर कठोर कार्रवाई कर फ़रार आरोपी को जल्द गिरफ़्तार कर सभी तस्करों का जुलूस नगर में निकाला चाहिए एवं इन तस्करों के साथ लिप्त बैतूल ज़िले के भी गौ तस्करों पर भी बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष, दीपक मालवीय,राष्ट्रीय हिन्दू सेना मध्यप्रदेश
4,842 Total Views