*बैरसिया के पूर्व पटवारी शिवनारायण सक्सेना बने द नेशनल पावर ग्रुप के संरक्षक*
द नेशनल पावर ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण बैरागी और सभी संरक्षकों एवं वरिष्ठ पद अधिकारियों की अनुसंशा पर शिवनारायण सक्सेना को द नेशनल पावर ग्रुप के संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया। पुष्प मालाओं तथा साफा पहनाकर नियुक्ति पत्र के रूप में भारत माता का प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए । ग्रुप में सक्सेना का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। बही सक्सेना ने सभी को धन्यवाद देते कहा कि मैं अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए। पूरे प्रदेश में ग्रुप का विस्तार करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। ग्रुप को सधन्यवाद सभी सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट किया। इस मौके पर संरक्षक भुवनेश्वर शर्मा, डॉ. जयप्रकाश श्रीवास्तव, चंदू भैया यादव, जयनारायण बैरागी, सरदार नरवरिया, पत्रकार श्याम साहू, ब्लॉक प्रबंधक रामबाबू साहू , सहित कई लोग उपस्थित रहे।
1,195 Total Views