बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
स्टाफ,अभिभावक, छात्र- छात्राओं ने दी भावभीनी विदाई
बैरसिया। प्राथमिक शाला टिकन खेड़ी में पदस्थ शिक्षक कैलाश नारायण सक्सेना 30 नवंबर 2024 को सेवा निवृत हो गए हैं।शिक्षक कैलाश सक्सेना ने शिक्षा विभाग में 33 साल तक शिक्षक के पद पर कार्य करते हुए छात्र छात्राओं में ज्ञान का प्रकाश फैलाया है। सक्सेना को स्कूल स्टाफ अभिभावक छात्र छात्राओं द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर पुष्प मालाए पहनाकर शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि शिक्षक ही छात्र छात्राओं के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।जिससे छात्र छात्राएं अपने जीवन और कैरियर को सही दिशा में अग्रसर करते हैं। सक्सेना ने कहा कि आज में शासकीय सेवा से सेवा निवृत जरूर हो रहा हूं,लेकिन मैं अपने जीवन के अगले पड़ाव में भी गुरु शिष्य परंपरा को ध्यान में रखते हुए आगे भी कार्य करता रहूंगा। वरिष्ठ शिक्षक पर्वत गिरी गोस्वामी ने कैलाश नारायण सक्सेना के साथ जुड़े अपने 25 वर्षों के अनुभवों को याद कर उनके सेवा निवृत होने पर स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की कामना की।स्कूल की छात्राओं ने गीत के माध्यम से बताया कि शिक्षक का सेवा निवृत विदाई के इस अवसर पर हमें जीवन में राह दिखने वाले शिक्षक के योगदान को जरूर याद करना चाहिए।इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक पर्वत गिरी गोस्वामी, रमेशचंद्र जैन, भारत सिंह राजपूत, तुलाराम तिवारी,मनोज शर्मा,तीरन सिंह ठाकुर, रामगोपाल राजपूत, संदीप जैन,प्रिया जैन, सुरेश कुशवाह,लीला किशन कुशवाह,सहित अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।