श्रीमद्भागवत महापुराण समिति 5 नं चौराहा की तरफ से नववर्ष आगमन पर, किया गया श्रीरामचरित मानस के अखंड पाठ का आयोजन
नौरोजाबाद – दिनांक 31/12/2020 को समाप्त होते वर्ष और नववर्ष आगमन के उपलक्ष्य में 5 नंबर चौराहा नौरोजाबाद में अखंड रामचरित मानस का भव्य आयोजन श्रीमद्भागवत पुराण समिति 5 नंबर चौराहा की तरफ से किया गया है। जिसके लिए आज सुबह नगर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली गई जो राम मंदिर से होकर कार्यक्रम स्थल पर सम्पन्न हुई।
आपको बता दे कि श्रीमद्भागवत पुराण समिति के द्वारा पिछले 3 वर्षों से लगातार भागवत महापुराण का आयोजन किया जाता रहा है, किन्तु इस वर्ष कोरोना के संक्रमण को देखते हुए वर्षगांठ के रूप में अखंड रामचरित मानस का 24 घंटे पाठ का निर्णय समिति ने लिया है, तत्पश्चात भंडारे का भव्य आयोजन समिति द्वारा किया गया है ।
इस आयोजन में पूर्व सांसद एवं मंत्री ज्ञान सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, मंडल उपाध्यक्ष लव कुमार उनियाल एवं नगर वासी उपस्थित रहे।
133 Total Views, 2 Views Today