राष्ट्रीय एकता दिवस
दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर देश की एकता अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बालों तथा एजेंसियों द्वारा 31 अक्टूबर 2020 की सायं काल बेला में मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा।
गौरतलब है कि दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल “लौह पुरुष” के अवतरण तिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद समस्त स्टाफ को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस रखा जा कर एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवराम दंडोतिया द्वारा मौजूद बल को सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों के द्वारा देश की एकता की भावना को संभव बनाने के लिए एवं देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना पूर्ण योगदान देने हेतु शपथ दिलाई गई।
40 Total Views, 1 Views Today