सोहागपुर में अलग अलग आगजनी की घटनाओं में सेकड़ो एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल जलकर हुई खाक।
आज सोहागपुर क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं के कारण पूरा क्षेत्र दहल उठा सोहागपुर में कई जगह आगजनी की घटनाएं हुई जिसमें लगभग 200 एकड़ मैं लगी गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई सुहागपुर ब्लाक के ग्राम सिंगवाड़ा, नयागांव, ढूंढादेह, गोपालपुर भोंखेड़ी, निभोरा, बांसखापा सहित अन्य ग्रामों में आगजनी की घटना के कारण खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर चौपट हो गई आग पर काबू पाने के लिए सुहागपुर नगर पंचायत की दोनों फायर बिग्रेड की सहायता ली गई ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार अलग-अलग घटनाओं में लगभग 200 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई है इस दौरान प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया, वही अधिकारियों का कहना है कि अभी कितनी फसल जली है इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता सर्वे के बाद ही पता चलेगा कि कितने एकड़ की फसल जली हैसोहागपुर में अलग अलग आगजनी की घटनाओं में सेकड़ो एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल जलकर हुई खाक। आज सोहागपुर क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं के कारण पूरा क्षेत्र दहल उठा सोहागपुर में कई जगह आगजनी की घटनाएं हुई जिसमें लगभग 200 एकड़ मैं लगी गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई सुहागपुर ब्लाक के ग्राम सिंगवाड़ा, नयागांव, ढूंढादेह, गोपालपुर भोंखेड़ी, निभोरा, बांसखापा सहित अन्य ग्रामों में आगजनी की घटना के कारण खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर चौपट हो गई आग पर काबू पाने के लिए सुहागपुर नगर पंचायत की दोनों फायर बिग्रेड की सहायता ली गई ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार अलग-अलग घटनाओं में लगभग 200 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई है इस दौरान प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया, वही अधिकारियों का कहना है कि अभी कितनी फसल जली है इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता सर्वे के बाद ही पता चलेगा कि कितने एकड़ की फसल जली है
104 Total Views, 2 Views Today