
नौरोजाबाद –
थाना नौरोजाबाद में दी गई रिपोर्ट के बुनियाद पर मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा तैयार पीएम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया
करकेली ब्लाक की ग्राम पंचायत महुरी के ग्राम बिजौरा निवासी केशव सिंह पिता पूरन सिंह उम्र 25 वर्ष छुईला के पेड़ में फांसी लगाकर जीवन लीला कर ली समाप्त घटना के संबंध में पुलिस ने बताया की रात्रि 8 से 9 बजे के बीच मृतक अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया। देर रात्रि तक घर में न लौटने कारण लोगों द्वारा खोजबीन शुरू की गकी पर मृतक का पता नहीं चल सका। घर वालों का यह भी कहना था कि गांव में कार्यक्रम चल रहा था तो मृतक के घर वाले वहां गए हुए थे वापस आने पर केसव घर में नहीं मिला ।लेकिन सुबह जब लोग शौच के लिए बाहर गए तो देखा छूईला के पेड़ में केशव का शव लटकते हुए मिला। जिसकी जानकारी गांव वालों को दी गई घटना के संबंध में घर से 500 मीटर दूर नहर के पास अपने कमीज के फंदे से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। केशव ने ऐसा कदम किन परिस्थितियो में उठाया यह ज्ञात नही हो पाया, यह आत्महत्या है या कोई साजिश इसका पता पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बाद ही पता चलेगा। गांव वालों के सहयोग से थाना नौरोजाबाद को सूचित किया गया मौके पर हेड कांस्टेबल मार्तंड पांडे ने पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को उतार। पीएम के बाद शव को मृतक के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस आगे की विवेचना में जुटी।
169 Total Views, 1 Views Today