Spread the love
उमरिया – 28 अक्टूबर जिला मुख्यालय स्थित जय स्तम्भ में देर रात हुये सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बिना नम्बर की स्विफ्ट कार रेल अधिकारी हेमंत कुमार की बताई जा रही है, सूत्रों की माने तो हेमंत कुमार स्वयं अपनी कार पर परिवार को लेकर तेज गति से बाजार से रेलवे कॉलोनी जा रहे थे, तभी जयस्तम्भ के करींब उनकी कार नगर पालिका के पानी सप्लाई के लिए लगे वाल्व के ढक्कन से टकराई जिससे अगला टायर फट गया
और कार अनियंत्रित हो गयी, जिसकी चपेट में मुख्यालय स्थित दीपक विश्वकर्मा, आशु , लकी की बाइक आ गयी, जिसमे दुर्घटनाग्रस्त कार समेत तीन बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लिया है।
19 Total Views, 2 Views Today