रिपोर्ट : यशपाल सिंह जाट।

इंदौर//
आज इंदौर के कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में 64 सिंधी हिंदुओं के चेहरों पर खुशी का माहौल जो पाकिस्तान से भारत में बसने के लिए आए थे आज उन्हें इंदौर के सांसद शंकर लालवानी जी के प्रयासों से भारत की नागरिकता इंदौर के जिला अध्यक्ष श्री मनीष सिंह जी के माध्यम से प्राप्त हो रही थी कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में खुशी का माहौल था ।
इंदौर के कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में इस खुशी के माहौल में इंदौर के प्रमुख सिंधी समाज जन प्रमुख जी संस्थाओं के पदाधिकारी पूज्य पंचायतों के पदाधिकारी शामिल थे पाकिस्तान के सिंधी हिंदू पाकिस्तानी शासकों के और वहां के निवासियों के अत्याचारों से त्रस्त होकर अपने धर्म की रक्षा करते हुए भारत में रहने पर बसने के लिए आ गए थे भारत में कई वर्षों से लोंग टर्म विजा पर रह रहे थे उसके कानून को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के अथक प्रयासों से इंदौर की जैकब आबाद पंचायत के पंचायत के पदाधिकारियों ने विशेषकर जकोबाबाद पंचायत के अध्यक्ष श्री राजा माध वानी के नेतृत्व में सांसद शंकर लालवानी जी से सहयोग की अपील की गई सांसद शंकर लालवानी ने इस कार्य में रुचि लेकर पाकिस्तान से आए हुए सिंधी हिंदुओं की तकलीफ उनकी समस्याओं को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी
गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के समक्ष रखी और पाकिस्तान से आए हुए सभी हिंदुओं की नागरिकता के मसले को हल करवाया आज इंदौर के 64 सिंधी हिंदू जो पाकिस्तान से आए हैं उन्हें भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने देकर उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की और इस कार्य की शुरुआत की इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने कहां की जिन्हें भारतीय नागरिकता प्राप्त हुई है आज से मां भारती के नागरिक है और उनका कर्तव्य है कि देश के विकास में और मां भारती के वैभव को बढ़ाने के लिए देश के विकास के लिए कार्य करेंगे और सकारात्मक भूमिका निभाएंगे
श्री मनीष सिंह ने बताया कि अन्य पाकिस्तान से आए हुए सिंधी हिंदुओं को नागरिकता जल्द प्राप्त हो इसके लिए इंदौर कलेक्टर कार्यालय में एक सेल की स्थापना की जा रही है जो सिर्फ नागरिकता के कार्यों को देखेगी उसमें समाज के 2 प्रतिनिधियों को भी सहयोग के लिए उस सेल में सदस्य के रूप में मनोनीत किया जाएगा।
कार्यक्रम में सिंधी हिंदुओं के नागरिकता के कार्य में सांसद और लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए अपना अमूल्य योगदान देने वाली इंदौर की पूर्व सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन भी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थी।
कार्यक्रम में इंदौर के एडीएम श्री अजय देव शर्मा और इंदौर कलेक्टर कार्यालय के अन्य प्रशासनिक अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम में सिंधु सभा टाइम्स प्रधान संपादक राजेंद्र सचदेव सिंधी समाज के प्रमुख सर्वश्री चंद्र कुमार मखीजा घनश्याम मालानी पूर्व पार्षद कंचन गिदवानी नरेश फ़ुन्द वानी रतन चंद राजानी भोजराज वाधवानी मुकेश सचदेव रवि भाटिया भगवानदास कटारिया डॉक्टर वाधवानी अमृत हीरानी डॉ जय परयानी
जयपाल दास गेही पप्पू चावला दीपक जेठवानी लालचंद टी वाधवानी विशाल गिद् वानी दिलीप माटा राहुल रिझवानी दीपचंद चावला सच्चा नंद का मोरा नंदलाल वाधवानी नंदलाल झाम वानी वासुदेव हर गुनानी म धु गीर धानी समाज के कई प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम को जैकब आबाद पंचायत के अध्यक्ष राजा मान धवानी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध भजन गायक समाजसेवी अब कमल आहूजा ने किया।
276 Total Views, 5 Views Today