Spread the love

शुजलपुर के ग्राम भीलखेड़ी में कुछ दिन पूर्व नए पुल का निर्माण कार्य चालु हुआ किन्तु मौसम की मार के कारण कार्य समय से पूर्ण नही हो सका लेकिन आज बारिश गए करीब 75 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन इन सब के बावजूद आज तक न तो निर्माण ऐजेंसी ने इस ओर ध्यान दिया न ही संबंधित विभाग के अधिकारियों ने क्या फिर से पार्वती नदी जैसी किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है शासन या प्रशासन को आखिर क्यों हो रही है अनदेखी इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत ।।
जनता के हित मे ,,खबर जनहित की बाकी शासन व प्रशासन की इच्छाशक्ति ।।
10 Total Views, 1 Views Today