Wednesday, 19 April, 2023

24 घंटे में कोरोना के 67 नए केस मिले मध्यप्रदेश में भोपाल में सबसे ज्यादा 20 पॉजिटिव मिले!

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67 नए केस मिले हैं। भोपाल में सबसे ज्यादा 20 पॉजिटिव मिले, जबकि इंदौर में 10 और जबलपुर-ग्वालियर में 8-8 केस मिले हैं। राजगढ़, सागर, सीहोर, रायसेन, खंडवा और हरदा में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 331 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, साल 2023 में पहली बार इतने पॉजिटिव केस मिले हैं। इससे पहले मंगलवार को आंकड़ा 57 था। जबलपुर में कोरोना संक्रमित 73 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। हालांकि, मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी पॉजिटिव हो चुके हैं।

प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही चिंता भी बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है। मास्क को एक बार फिर चलन में लाना होगा। सर्दी-जुकाम या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखा लें। ताकि, बीमारी का सही समय पर पता चल सके।

 383 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search