Spread the love
ब्यावरा। पैसे मांगने की शिकायत को लेकर नर्स का मलावर (सुठालिया) स्थानांतरण किया।
सिविल अस्पताल ब्यावरा के मेटरनिटी में नर्स के द्वारा रुपये मांगने ओर अभद्र व्यवहार करने के आरोप की शिकायत पर जिला स्वास्थ्य विभाग और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने की कार्यवाही रुपये मांगने वाली नर्स कृष्णा (बबली) पेंटर को सिविल अस्पताल ब्यावरा से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रा.स्वा. केंद्र मलावर (सुठालिया) स्थानांतरण कर दिया गया।
प्रसूता के पति विशाल विष्वकर्मा ने नर्स पर आरोप लगाया था कि हमसे 2500 रुपये मांगे थे हम 2000 रुपये दे रहे थे तो नही लिए ओर बत्तमीजी करते हुए , मेरी माँ को गालियां दी गई। जिसकी लिखित शिकायत बीएमओ ब्यावरा को की गई थी ।इसी शिकायत को लेकर कार्यवाही की गई।
258 Total Views, 1 Views Today