बिजली तार शॉर्ट सर्किट हो कर खेत में गिरे 2 एकड़ की फसल जली पिपरिया रविवार को पिपरिया से सटे ग्राम टूटा तलवाड़ा पाली अचानक खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर बिजली के तार गिरने से हुए शॉर्ट सर्किट से फसल में आग लग गई खबर लगते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया वही आग बुझाने के लिए किसानों ने संयुक्त प्रयास किए करीब डेढ़ से 2 एकड़ फसल आग लगने से जलकर खाक हो गई।
ग्राम ठुठादहलवाड़ा अंतर्गत पाली टोला में बिजली तार गिरने से हरिगोविंद खुरवंशी की खड़ी फसल में लगी आग लगने से करीब 2 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई। नपा दमकल व ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू कर लिया। जिसके चलते बड़ी दुर्घटना टल गई। सकती थी आसपास के सभी इलाको में अभी फसल खड़ी है जो कटने के इंतजार मे है।बिजली तार शॉर्ट सर्किट हो कर खेत में गिरे 2 एकड़ की फसल जली पिपरिया रविवार को पिपरिया से सटे ग्राम टूटा तलवाड़ा पाली अचानक खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर बिजली के तार गिरने से हुए शॉर्ट सर्किट से फसल में आग लग गई खबर लगते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया वही आग बुझाने के लिए किसानों ने संयुक्त प्रयास किए करीब डेढ़ से 2 एकड़ फसल आग लगने से जलकर खाक हो गई। ग्राम ठुठादहलवाड़ा अंतर्गत पाली टोला में बिजली तार गिरने से हरिगोविंद खुरवंशी की खड़ी फसल में लगी आग लगने से करीब 2 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई। नपा दमकल व ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू कर लिया। जिसके चलते बड़ी दुर्घटना टल गई। सकती थी आसपास के सभी इलाको में अभी फसल खड़ी है जो कटने के इंतजार मे है।

70 Total Views, 3 Views Today