नगर कानड़ मैं चार दिन से चल रही श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में प्रभात फेरी कर रहे हैं एवं सभी भक्त मीठे मीठे भजनों से प्रभु श्री राम को रिजा कर है
अयोध्या जी में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में लोग उत्साह बना रहे हैं. पूरे देश में राम लला के विराजमान होने की खुशी है जैसे जैसे यह समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे भक्तो का उत्साह बड़ रहा है कानड़ के शिव डहरे से बड़ा राम मंदिर से होते हुए पूरे नगर में भजनों के माध्य्म से नगर राम जी को रिया रहा है पूरी भजन मंडली भजन कीर्तन एवं नाच झूम कर उत्सह मना रहे हैं
3,593 Total Views