
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के भाजपा 21 मार्च को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। बंगाल में भाजपा के चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के कोलकाता दौरे के दौरान इसे जनता के सामने पेश किया जाएगा। घोषणा पत्र के जरिए भाजपा बंगाल के किसानों, गरीबों को लुभाने की कोशिश करेगी। इससे पहले ममता सरकार ने 17 फरवरी को अपनी चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था।
मतता ने गरीबों को 6 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा की थी
ममता ने बुधवार को TMC का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा था कि हमारी सरकार ने लोगों को रोजगार दिया है। लोगों की आमदनी बढ़ी है। हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं। यह घोषणा पत्र मां, माटी और मानुष के लिए है। उन्होंने गरीबों को 6 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा की थी।
ममता ने कहा था कि हमने छोटे उद्योगों में सबसे ज्यादा नौकरियां पैदा कीं, जबकि देश भर में बेरोजगारी की दर बढ़ गई है। हमने किसानों के लिए काम किया। हमारी कोशिश है कि लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जाए। उन्होंने दिल्ली सरकार की तर्ज पर घर-घर राशन योजना शुरू करने का ऐलान किया। साथ ही कहा कि विधवा महिलाओं को 1 हजार रुपए दिए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव की सफलता से भाजपा उत्साहित
बंगाल में 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 2 सीटें मिली थीं। वोट शेयर 17% से ज्यादा रहा था। 2016 के विधानसभा चुनाव में वह सिर्फ 3 सीटें जीत सकी। वोट शेयर 10% रहा। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 18 सीटें जीतने में कामयाब रही और वोट शेयर 40.64% जा पहुंचा।
बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है।
21 Total Views, 1 Views Today