
आज से नव दशम राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता का 30 वां वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ
बिरसिंहपुर 18 मार्च –
उमरिया जिला अंतर्गत बीरसिंहपुर पाली में मां बिरासिनी की असीम अनुकंपा एवं ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 श्री हरिहर स्वामी जी के चिरंतन आशीष से बिरासिनी रामायण कमेटी बिरसिंहपुर पाली के तत्वधान से लगातार 29 वर्षों से प्रदेश के ख्यातिलब्ध मानस मंडलों की गायन प्रतियोगिता का भावपूर्ण आयोजन किया जा रहा है



मां बिरासिनी देवी मंदिर प्रांगण में 9 दशम राज्य स्त्री मानस गान प्रतियोगिता का 30 वां वार्षिक महोत्सव आज गुरुवार 18 मार्च से रविवार 21 मार्च 2021 तक मनाया जाएगा इसमें सभी मंडलियों को आने जाने का किराया समिति द्वारा नगद भुगतान किया जाएगा एवं उस उनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था कमेटी के द्वारा की जाएगी। एवं विजेता मंडलियों को प्रथम पुरस्कार 7100/-रूपयेद्वितीय पुरस्कार 6100/-रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 5100/-रूपए तथा विशेष पुरुस्कार, 6 मंडलियों को ₹601 की नगद राशि प्रदान की जाएगी।
156 Total Views, 1 Views Today