
नौरोजाबाद 18 फरवरी – जिले के ख्याति प्राप्त माँ ज्वालाधाम उचेहरा में आगामी 21 फरवरी से 28 फरवरी तक श्री गोपाल महायज्ञ व श्री मद्भागवत पुराण कथा का आयोजन माँ ज्वाला उचेहरा धाम में सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है।

व्रन्दावन से पधारे कथा व्यास पंडित श्री श्याम सुंदर पराशर जी महाराज के मुखारविंद से भक्तों को रसपान कराया जाएगा।

वही यज्ञाचार्य पंडित श्री सीताराम शास्त्री के द्वारा महायज्ञ का कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा। बताया गया है कि 21 फरवरी को कलश यात्रा भागवत महात्म्य 22 फरवरी को, भीष्म स्तुति परीक्षित जन्म 23 फरवरी को , सती चरित्र ध्रुव चरित्र 24 फरवरी को, श्री राम कथा नंद महोत्सव 25 फरवरी को, माखन चोरी लीला गोवर्धन पूजा 26 फरवरी को , रुक्मणि विवाह 27 फरवरी को सुदामा चरित्र भागवत सार व 28 फरवरी को कथा विश्राम हवन प्रसाद वितरण भंडारा का कार्यक्रम होगा।


गौरतलब है कि प्रतिदिन सुबह 7 से 1 बजे तक यज्ञ हवन व दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संगीतमय भागवत महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा। मां ज्वालाधाम सेवा समिति ने सभी भक्तों से इस पुनीत कार्यक्रम में पहुँचकर पुण्यलाभ प्राप्ति की अपेक्षा की गई है।
श्री माँ ज्वाला उचेहरा धाम में 21 से 28 फरवरी तक होगा श्री मद्भागवत पुराण
जिले के ख्याति प्राप्त माँ ज्वालाधाम उचेहरा में आगामी 21 फरवरी से 28 फरवरी तक श्री गोपाल महायज्ञ एवम श्री श्रीमदभागवत महापुराण कथा का आयोजन माँ ज्वाला उचेहरा धाम में सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है।
253 Total Views, 3 Views Today