कमला नगर इलाके में 18 साल की लड़की को अगवाकर रेप करने का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाली महिला ने अपने प्रेमी के साथ लड़की को बहला फुसला कर भेज दिया। इसके बाद आरोपी उसे अपनी बहन के घर लेकर गया। जहां पर उसके साथ जबरन रिलेशन बनाए। इसके बाद वहां से राजस्थान लेकर निकल गया। जहां पर किराए का कमरा लेकर लड़की को रखा। लड़की ने मौका पाकर अपनी को कॉल कर पूरी घटना बताई। मां ने थाने जाकर सारी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें महसो, सागर का रहने वाला दिनेश अहिरवार (27) पुत्र मोहन अहिरवार मजदूरी का काम करता है। दिनेश की भोपाल की भदभदा सब्जी मंडी में प्रेमिका रहती है। जिसका नाम रानी है। दिनेश उससे मिलने अक्सर भोपाल आता रहता था। उसकी प्रेमिका के पड़ोस में 18 साल की लड़की रहती थी। जो पीड़िता के घर काम के लिए आती थी। इस दौरान दिनेश की नजर लड़की पर पड़ी। उसने प्रेमिका से बात करवाने को कहा। 30 मई को योजना के तहत प्रेमिका ने आरोपी दिनेश को कॉल करके बुलाया और लड़की को बहला फुसला उसके साथ भेज दिया। आरोपी दिनेश लड़की को बागरोद, अशोकनगर में रहने वाली अपनी बहन के घर लेकर गया। बहन के घर पर उसके साथ जबरन रिलेशन बनाए।
मकान मालिक के नंबर से कॉल किया
इसके बाद उसे जयपुर लेकर निकल गया। जयपुर में एक कमरा किराए से लिया और लड़की को बंधक बनाकर गलत काम किया। लड़की ने मौका पाकर मकान मालिक के फोन से अपनी मां को कॉल करके पूरी घटना बताई। मकान मालिक ने ही राजस्थान पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। इधर मां ने भोपाल में बेटी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार लड़की की तलाश कर रही थी। इस दौरान मां ने थाने जाकर पूरी घटना बताई। उधर जयपुर पुलिस लड़की को सकुशल आरोपी के चंगुल से छुड़ा चुकी थी। इसके बाद भोपाल से टीम रवाना हुई और लड़की को वापस लेकर आई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी इसके पहले भी एक महिला को अपने साथ जाकर ऐसा कर चुका है