लीमाचौहान, जिला राजगढ
जिला पुलिस कप्तान के कुशल मार्गदर्शन में जिला की पुलिस टीम लगातार अवैध कार्यवाही ओं पर अंकुश लगाने हेतु तत्पर है एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोइस दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती एवं उनकी टीम द्वारा अवैध रूप से चल रहे जुआ के विरुद्ध दो कार्यवाही की गई है।
दिनांक 16/02/2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लीमाचौहान एवं ग्राम भ्याना में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं मुखबिर सूचना के आधार पर थाना हाजा की दो टीमों के द्वारा कार्रवाई की गई ।
एक टीम में थाना प्रभारी स्वयं हमराह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ग्राम लीमाचौहान मे रेशम केंद्र के पीछे से जुआ खेल रहे 05 आरोपियों हमराह फोर्स की मदद से गिरफ्तार किया गया आरोपीगणों के फड़ के पास से ₹10170 व 52 ताश के पत्ते एवं दूसरी टीम में परि.उनि अमित त्यागी हमराह फोर्स के ग्राम भ्याना में टावर के पास से जुआ खेल रहे 05 आरोपियों को हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया वहीं फड के पास से 4390 ₹ एवं 52 ताश के पत्ते इन दोनों प्रकरणों में कुल मशरूका 52 ताश के पत्ते एवं नगद 14560 रुपए को जप्त कर थाना लेकर आए जिस पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 50/21 धारा 13 जुआ एक्ट व अपराध क्रमांक 51/21 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती व उनकी टीम के परि. उनि अमित त्यागी, प्रआर.134 आनंदीलाल भिलाला, प्र.आर. 761 रामदास सोलंकी , आर 771 अनिल कुमार, आर 521 मानवेन्द गुर्जर ,आर 722 प्रकाश भिलाला, आर850 वीरेंद्र कुशवाहा, आर 534 अभयराज रघुवंशी, आर 980 दीपक मेबाड़ा आर 978 रवि मीणा, आर. 714 उदयभान रावत , आर 976 शुभम पटवा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
171 Total Views, 3 Views Today