कलेक्टर रीवा श्री इलैया राजा टी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीवा जिला पंचायत श्री स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार रीवा जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयुष्मान आपके द्वार अभियान अंतर्गत 1 मार्च से 31 मार्च तक निशुल्क आयुष्मान पंजीयन सीएससी के माध्यम से किया जा रहा है | पात्र हितग्राहियों के पंजीयन हेतु आयुष्मान कैंप के साथ सीएससी संचालकों द्वारा घर-घर जा कर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान पंजीयन किया रहा है | पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान पंजीयन हेतु ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपाल का भी आयोजन किया जा रहा है | जिला प्रबंधक सीएससी रवि शंकर मिश्र द्वारा बताया गया की आयुष्मान आपके द्वार अभियान अंतर्गत कलेक्टर महोदय एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा पात्र हितग्राहियों से अपील की गयी है की परिवार के प्रत्येक सदस्य अपना आयुष्मान का पंजीयन अवश्य करवाए | आयुष्मान योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। आयुष्मान रात्रि चौपाल के माध्यम से आयुष्मान से लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों के अनुभवों को भी ग्रामीणों को बताया जा रहा है | आयुष्मान योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर जा कर भी अपना एवं परिवार का पंजीयन करवा सकते है |
64 Total Views, 2 Views Today