13 वर्षीय शिवपाल युवक की पानी में डूबने से हुई मौत
संदीप तिवारी:- उमरिया मंगठार चौकी का मामला/ उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत शिवपाल सिंह उर्फ कृष्णपाल पिता कैलाश सिंह 13 वर्षीय जो की जोहिला नदी में नहाने के लिए गया था उसी दौरान नहाते समय पानी में डूब जाने के कारण युवक की मृत्यु हो गया था
घटना की जानकारी लगते ही मंगठार चौकी प्रभारी शशि द्विवेदी और पाली पुलिस बल मौके पर पहुंची इस घटना की जानकारी लगते ही भाजपा जिला महामंत्री अर्जुन सिंह सैयाम घटनास्थल जोहिला नदी अर्जुन दहार के पास अतिलिहा घाट ग्राम चंदनिया थाना पाली पहुंचकर
शव को पानी से निकलवा कर पुलिस की उपस्थिति में मौका पंचनामा तैयार करवा कर शव वाहन व्यवस्था करवा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को शव वाहन में रखकरवा कर पाली चिकित्सालय के लिए भेजा गया था।
खुलासा उमरिया की रिपोर्ट
3,988 Total Views