Spread the love
उमरिया 13 फरवरी – कोतवाली थाना अंतर्गत दिनांक 12 फरवरी की रात दरमियान रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली है।
आपको बता दे कि कटनी बिलासपुर रेल खंड के पोल क्रमांक 976/10 उमरिया रेलवे स्टेशन के ज्वालामुखी अंडर ब्रिज के पास की यह घटना है।


पुलिस ने शव को उठवा कर जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा है, आगे की कार्यवाई के लिए पुलिस सबूत जुटाने में लगी है। लड़की का नाम प्रिया प्रजापति 18 वर्ष निवासी जैतहरी जिला अनूपपुर बताया जा रहा है वही लड़के का नाम अनुज बर्मन 21 वर्ष निवासी पाली वार्ड क्रमांक 11 जिला उमरिया के रूप में पुष्टि हुई है।

जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर दोनों की आत्महत्या के पीछे का सच क्या है।आखिर क्यों और किन हालातो में ये दर्दनाक फैसला इनके द्वारा लिया गया।
405 Total Views, 2 Views Today