Bhopal MP // श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के द्वारा निधि समर्पण अभियान के निमित्त विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री पप्पू वर्मा का चार दिवसीय भोपाल प्रवास 8,9,10,जनवरी रहा जिसमें प्रत्येक प्रखंड की बैठक अलग-अलग समय मैं की गई और प्रत्येक कार्यकर्ताओं को श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान में लगने का आह्वान किया!
अभियान के निमित्त सावरकर जिला एवं नया भोपाल जिला कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया! उन्होंने बताया कि श्री राम मंदिर निर्माण में सभी देशवासियों एवं सभी राजनीतिक दलों से स्वेच्छा अनुसार निधि समर्पण के लिए हमको जाना है !
₹10 कूपन, ₹100 कूपन, ₹1000 कूपन, अधिक राशि समर्पण करने वाले व्यक्तियों को रशीद देनी है तथा मंदिर का क्षेत्रफल 2.7 एकड़ कुल निर्माण क्षेत्र 57400 वर्ग फीट कुल लंबाई 360 फुट, कुल चौड़ाई 235 फीट, कुल ऊंचाई शेखर 161 फुट, मंडलों की संख्या 5, कुल 3 तल एवं प्रत्यक तल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी ! कुल 108 एकड़ में समग्र संकल्पना के साथ विभिन्न स्थान बनेंगे !
इस अवसर पर विभाग मंत्री राजेश साहू, प्रांत संयोजक सुशील सुडेले, महानगर के सभी अलग-अलग स्थानों पर जिला अध्यक्ष, मंत्री, दायित्ववान पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
152 Total Views, 2 Views Today