
बृजेन्द्र चतुर्वेदी
रीवा जिले के नईगढ़ी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौहरिया एवं सेंगरवार कुर्मियान में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष पात्र परिवार सूचीबद्ध सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में आये Rs500000 (पांच लाख रुपए) तक का मुफ्त इलाज पाए।
संबल कार्ड धारी, खाद्यान्न पर्ची धारी, ऐसे सभी लोग जिनका नाम एसईसीसी सूची में है सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं।
आप अपना आयुष्मान कार्ड अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र अथवा ग्राम पंचायत से बनवा सकते हैं। कार्ड बनवाने के लिए अपनी
परिवार समग्र आईडी, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमें से कोई भी दस्तावेज लेकर आना है।
अपने परिवार के सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं। आयुष्मान कार्ड की सेवा प्राप्त करने हेतु निर्धारित शुल्क ₹30 नियत किया गया है।
आज ही आयुष्मान कार्ड में पंजीयन कराएं और 500000 तक का मुफ्त इलाज पाए।
कैंप लगवाने के लिए संपर्क करें
1 MG-GSK सीएससी संचालक उमाशंकर मिश्रा 14/12/2020 पता ग्राम मौहरिया पोस्ट भीर तहसील नईगढ़ी जिला रीवा एमपी9993773730
2सीएससी संचालक बृजेन्द्र राहुल चतुर्वेदी 17/12/2020 पता-ग्राम सेंगरवार कुर्मियान जनपद पंचायत नईगढ़ी जिला रीवा एमपी8839693817
132 Total Views, 3 Views Today