मीणा समाज करेगा धर्मषाला का पुर्ननिर्माण-निर्माण समिति गठित कर बाबूलाल मीणा को बनाया अध्यक्ष, बैठक में समाज के लोगों ने करीब डेढ़ लाख रूपए की घोषण
ब्यावरा। नगर के मीणा समाज धर्मषाला पर रविवार को मीणा समाज की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें धर्मषाला के पुर्ननिर्माण का संकल्प लेते हुए समस्त मीनेष बंधुओं ने निर्माण समिति का गठन किया। निर्माण समिति अध्यक्ष बाबूलाल मीणा लखनवास, उपाध्यक्ष चंद्रषेखर मीणा पूर्व सरपंच कड़ियाहाट, श्रीमोहन मीणा पूर्व सरपंच कानेड़, कोषाध्यक्ष देवेंद्रसिंह सरपंच तरेना और सचिव कमलेष मीणा समंवयक अधिकारी ब्यावरा को बनाया गया, जबकि समाज के सभी वरिष्ठ सदस्य टीम के सदस्य रहेंगे। समाज की बैठक में सर्वसहमती से पारित किए गए प्रस्ताव को पत्रकार गजराजसिंह मीणा ने पढ़कर सुनाया, जिसमें बताया कि निर्माण समिति के साथ ही रामगोपाल नेताजी धर्मषाला अध्यक्ष बने रहेंगे, जबकि मीनेष जयंती धीरजसिंह षिक्षक भीलखेड़ी के नेतृत्व में समाज के कर्मचारियों के सहयोग से मनाई जाएगी। नवनियुक्त टीम का हरिनारायण मीणा पूर्व सरपंच ढकोरा, गोविंद पटेल ब्यावरा, धीरजसिंह सरपंच, रामहेत पूर्व सरपंच गिंदोरमीणा, ओमप्रकाष पूर्व सरपंच तरेना, ओमप्रकाष मीणा पूर्व जनपद सदस्य खंडिया, ओमप्रकाष सुठालिया मण्डी उपाध्यक्ष, श्याम मीणा नेवली, विक्रमसिंह मीणा खरेटिया, श्रीलाल पटेल नेवज, विनोद भोपालपुरा, विष्णु प्रताप मीणा पूर्व सरपंच कड़ियाहाट, दिनेष मीणा खांकरा, रोडूलाल नादनपुर, मांगीलाल पटेल बेरियाखेड़ी, अनारसिंह पटेल बगवाज आदि ने अपनी बात रखी और सामाजिक विकास के लिए एकता की जरूरत बताया।
यह रहे मौजूद
बैठक में दषरथसिंह, बाबूलाल पटेल, रामगोपाल सेठजी, रामसेवक नेवली, रामस्वरूप मोरीखों, भंवरलाल पटेल, हनुमत नेवज, सागरसिंह कड़ियाहाट, भारतसिंह मंत्री, रामसिंह पटेल पातलापानी, श्रीनिवास मीणा पीडब्ल्यूडी ब्यावरा, इंदरसिंह मंत्री तरेना, ताराचंद्र झरखेड़ा, अवधनारायण बेरियाखेड़ी, कमलेष षिक्षक, रामेष्वर षिक्षक, बद्री षिक्षक, बनेसिंह षिक्षक, रिंकू मीणा पत्रकार, गुलाबसिंह षिक्षक, रामबाबू डाक्टर, संजू मीणा, राजू मीणा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
126 Total Views, 2 Views Today