08 एवं 05 साल के पुराने प्रकरणो में फरार स्थाई वारंटियो को उमरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
संदीप तिवारी:- खुलासा उमरिया/ जिले के पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं अनु.अधि. पुलिस उमरिया के मार्गदर्शन में थाना नौरोजाबाद पुलिस पुलिस द्वारा 08 एवं 05 साल पुराने प्रकरण में साल भर से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है-
माननीय न्यायालय द्वारा प्रकरण क्रमांक 3148/2015 मे दिनांक 11.02.2023 को जारी स्थाई वारंट के वारंटी जगधारी पिता सुखसेन बैगा निवासी सिंहपमर थाना नौरोजाबाद एवं प्रकरण क्रमांक 07/2019 मे दिनांक 18.07.2022 को जारी स्थाई वारंट के वारंटी श्रीनाथ बैगा पिता लच्छू बैगा निवासी ग्राम उमरपानी थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया जो कि गिरफ्तारी से बचने के लिये छिप रहे थे, नौरोजाबाद पुलिस द्वारा वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किये गये जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 12.07.2023 को वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने में सफलता प्राप्त हुई ।
उपरोक्त कार्यवाही में प्र.आर. 07 कमता सिंह प्र.आर. 87 जयभान सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
3,853 Total Views