भोपाल।
विद्युत कंपनियों के निजीकरण का विरोध एवं अन्य प्रमुख मांगो को लेकर प्रदेश की राजधानी भोपाल में विशाल रैली एवं आमसभा।
म .प्र यूनाईटेड फोरम फार एम्पलाईज एवं इंजीनियर के बैनर तले आज जनजागरण अभियान के अंतिम चरण में विशाल रैली और धरना प्रदर्शन का आयोजन गोविन्दपुरा प्रांगण भोपाल में आयोजित किया गया जिसमे पूरे प्रदेशभर से 5000 से भी अधिक विद्ध्यूत अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए।

विद्युत कर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगातार पत्राचार करने एवं सभी सांसद , विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए जाने के बावजूद भी मुख्यमंत्री द्वारा चर्चा हेतु नहीं बुलाया गया जिससे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अत्यंत रोष व्याप्त है।फोरम का कहना है कि इस प्रकार की हतधर्मिता प्रदेश के मुखिया को शोभा नहीं देती। मुख्यमंत्री की इस हटधर्मिता के विरोध में सभी वक्ताओं ने भाषण दिये साथ ही निर्णय लिया कि यदि 15 दिन के अन्दर उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा चर्चा के लिये नहीं बुलाया जाता है तो 15 दिन बाद एक शॉर्ट नोटिस पर सघन आंदोनल किया जाएगा।

अध्यक्ष दुबे ने शासन द्वारा लाया गया अमेन्डमेंड बिल 2021 पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बिल सम्पूर्ण उपभोक्ता से लेकर अधिकारियों / कर्मचारियों के भविष्य को अंधकारमय बनायेगा।वहीं अन्य वक्ताओं में अभिमन्यु धनकर एवं जय प्रकाश ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा संबोधित करते हुऐ यूपी जैसी लड़ाई लड़ने हेतु प्रेरित किया गया। संयोजक यूनाइटेड फोरम द्वारा लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने का सभी से आव्हान करते हुए कहा कि हमे लंबी लड़ाई लड़नी होगी तभी हम अपनी लड़ाई जीत सकते है।वहीं कर्मचारियों का उत्साह देख कर लग रहा था कि वह अपनी लड़ाई अवश्य जीत सकते हैं।

गोविन्दपुरा में सुबह 11 बजे से विशाल सभा का आयोजन किया गया , उसके बाद शाम 4 से रैली प्रभात पेट्रोल पम्प तक निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।वहीं सभा का संचालन जाहिद खान द्वारा किया गया।विशाल सभा में अभियंता संघ अध्यक्ष डी के पारसर, संयोजक -आर.एस कुशवाहा , यूनाइटेड फोरम संयोजक व्ही.के.एस परिहार, शुदर्शन जटाले , राजू परिहार , एस.एन वर्मा , प्रभुनारायण नेमा ,लोकेन्द्र श्रीवास्तव , लक्ष्मण सिंह ( दमोह ) , अजय नामदेव ( कटनी ) , के आर व्यास ( इंदौर . प्रदीप द्विवेदी ( इंदोर सुशील शर्मा ( इंदौर ) , पेंशनर ऐसोसियेशन – अश्वनी पाण्डे , अरूण ठाकुर मुकेश वर्मा , दुर्गेश दुबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
697 Total Views, 1 Views Today