वीर सपूतों को भाजपा की श्रद्धांजली
भाजपा द्वारा मासक वितरण
पिपरिया भाजपा मंडल द्वारा आज पुराना गल्ला मंडी में स्थित भाजपा कार्यालय में छत्तीसगढ़ विजापुर में शहीद हुए जवानों के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके वीरगति को नमन किया जिसमें जिला अध्यक्ष श्री माधव दास जी अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष श्री बलराम ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री गोपालदास जी दुदानी, श्री राजेंद्र उपाध्याय, श्री संजय सराफ, श्री अरविंद जी राय, श्री अतुल अग्रवाल, नगर महामंत्री श्री नागेश शुक्ला, श्री भारत नागवंशी, श्री ब्रजमोहन पाठक श्री शिवकुमार स्थापक श्री ललित विश्वकर्माउपस्थित रहे।
इसके बाद नगर भृमण कर नागरिकों को कोरोना के खतरे से जागृत करते हुए सावधानी बतलाते हुए मास्क वितरण भी शहर में किया। पिपरिया से दीपेश पटेल की रिपोर्ट*वीर सपूतों को भाजपा की श्रद्धांजली* *भाजपा द्वारा मासक वितरण* पिपरिया भाजपा मंडल द्वारा आज पुराना गल्ला मंडी में स्थित भाजपा कार्यालय में छत्तीसगढ़ विजापुर में शहीद हुए जवानों के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके वीरगति को नमन किया जिसमें *जिला अध्यक्ष श्री माधव दास जी अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष श्री बलराम ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री गोपालदास जी दुदानी, श्री राजेंद्र उपाध्याय, श्री संजय सराफ, श्री अरविंद जी राय, श्री अतुल अग्रवाल, नगर महामंत्री श्री नागेश शुक्ला, श्री भारत नागवंशी, श्री ब्रजमोहन पाठक श्री शिवकुमार स्थापक श्री ललित विश्वकर्मा*उपस्थित रहे। इसके बाद नगर भृमण कर नागरिकों को कोरोना के खतरे से जागृत करते हुए सावधानी बतलाते हुए मास्क वितरण भी शहर में किया।


26 Total Views, 1 Views Today