पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर देवेश कुमार पाठक कि सतत निगरानी में थाना प्रभारी विंध्यनगर राघवेंद्र द्विवेदी द्वारा लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 10 लोगों के विरुद्ध की गई कार्यवाही प्राप्त जानकारी के अनुसार 2/11 /2020 को चौकी जयंत एवं थाना विंध्यनगर पुलिस के द्वारा तीन आरोपी (1) जमुना प्रसाद साकेत पिता छोटेलाल साकेत उम्र 45 वर्ष (2) रामनाथ पिता सुखलाल भूईया उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी बैगा बस्ती जयंत थाना विंध्यनगर, एवं शिव प्रसाद साकेत पिता जमुना प्रसाद साकेत उम्र 39 वर्ष निवासी सरसवाह लाल गड़ई टोला चौकी जयंत को एवं दिनांक 3/11/ 2020 को सुखवंती पति राम नाथ साकेत उम्र 55 वर्ष निवासी चर्च बस्ती जैतपुर जयंत को अवैध शराब बेचने हेतु रखे पाए जाने पर पकड़ा गया। और चारों के कब्जे से कुल 24 लिटर अवैध शराब जप्त की गई एवं चारों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया । इसी क्रम में दिनांक 2/11 /2020 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर बनौली में आरोपियों में (1) कृष्णा कुशवाहा पिता केशव लाल कुशवाहा उम्र 23 वर्ष (2) राजेंद्र कुमार कुशवाहा पिता लालजीत कुशवाहा उम्र 25 वर्ष (3) अवधेश कुशवाहा पिता रामकेश कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी बनौली थाना विंध्यनगर को ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाते पाए जाने पर उक्त आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते एवं 1350 रुपए जप्त किए गए। इसी क्रम में 2/11 /2020 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर आरोपी (1) संदीप साकेत पिता राजू साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 3 थाना विंध्य नगर एवं 3/11 /2020 को आरोपी (2)लेडे मुंडा पिता मधु मुंडा उम्र 20 वर्ष निवासी संपलेक्स, थाना विंध्यनगर तथा (3) विवेक शाह, पिता कमलेश शाह उम्र 35 वर्ष, निवासी समेली ,थाना ककुरी सेला, जिला कटिहार ,बिहार को हाथ में अवैध रूप से बका लेकर लोगों को डराने धमकाने पर गिरफ्तार किया गया । एवं तीनों आरोपियों के कब्जे से अवैध लोहे के 3 नग बका जप्त किए गए
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, राममिलन तिवारी ,सहायक उपनिरीक्षक एन पी तिवारी, के एल श्रीवास्तव, आर पी सिंह, प्रधान आरक्षक अमित शर्मा, राजबहोर तिवारी, भोला प्रसाद पटेल, प्रमोद तिवारी, रामायण दिवेदी, तीरथ प्रसाद, आरक्षक जगत द्विवेदी, अमजद खान, कृष्ण बहादुर सिंह, सुकलाल सेन, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
21 Total Views, 2 Views Today