कंटेनमेन्ट जोन का उल्लघंन पर आपदा प्रबंधन अधिनियिम अंतर्गत होगी कार्रवाई
वैक्सिनेशन एवं सेम्पलिंग की हुई समीक्षा
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिले में कोविड-19 के मद्देनजर वेक्सिनेशन की उपलब्धता तथा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने वीसी के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों पर चिन्ता व्यक्त की। उन्होने निर्देशित किया है कि जिले में प्रति विकासखण्ड प्रतिदिन 70 सेम्पल लिए जाने के लक्ष्य की अनिवार्यतः पूर्ति हो। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने प्रति सोमवार प्रातः 09ः00 बजे एक साथ जिले के समस्त नगरीय निकायों के बजारो में जन जागरूकता की गतिविधि आयोजित की जाए। उन्होने प्रचार वाहनो से लोगो को मास्क से चेहरे को ढ़ककर बाहर निकलने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हेतु प्रेरित करने और मास्क वितरित करने के निर्देष दिए। उन्होने उक्त गतिविधि प्रतीक स्वरूप 20-25 व्यक्तियों का दल बनाकर सोषल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आयोजित करने के निर्देष दिए है।
उन्होने निर्देषित किया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव रोगी द्वारा कंटेनमेन्ट जोन का उल्लघंन करने पर उसके के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई की जाए। उन्होने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के बिना बताए चले जाने पर उसकी सूचना तत्काल संबंधितों तक पहुचाने एवं सारंगपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पडोसी शुजालपुर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों के मद्देनजर आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने तथा सतर्कता बरतने के निर्देष भी दिए।
शीघ्र लक्ष्य पूर्ति के लिए तीव्रगति से बने पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड -कलेक्टर
आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने जिले मेंं पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य में तेजी लाने और प्रगति प्रदर्षित करने के निर्देष दिए। उन्होने जिले में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए समस्त राजस्व अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य कि प्रतिदिन समीक्षा करने और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद छापीहेड़ा को नियमित रिर्पोटिंग करने के निर्देष दिए।
वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद हरे।
133 Total Views, 1 Views Today