राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील बनखेड़ी ने किया गांव-गांव जाकर राष्ट्रीय बजरंग दल महाभर्ती अभियान का शुभारंभ
अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष त्रिभुवन कुशवाहा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम ने ग्राम बेदर, एवं मलकजरा मे राष्ट्रीय बजरंग दल महाभर्ती की बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने कट्टर हिंदुत्ववादी नेता मा.प्रवीण भाई तोगड़िया जी के संगठन अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल मे सदस्यता दिलाई गई,त्रिभुवन कुशवाहा जी ने बताया कि यह भर्ती अभियान 1मार्च से प्रारम्भ होकर 15 अप्रैल तक चालाया जायेगा जिसमे समयदायनी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कट्टर हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताऔ को राष्ट्रीय बजरंग दल से जोडने का कार्य करेगे,आगामी कार्यक्रम की योजना को लेकर श्री हेमराज नामदेव जी, एवं वृंदावन कुशवहा जी की अनुशसा पर ग्राम बेदर के अध्यक्ष के दायित्व पर श्री नेतराम पटैल जी, महामंत्री नवलकिशोर कुशवाहा, सचिव हल्के वीर कुशवहा, संतोष श्रीवास को दायित्व दिया गया इसके बाद ग्राम मलकजरा मै बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम अध्यक्ष निर्मल पटैल, सचिव विकास कुशवहा,आर्यन बिश्वकर्मा,को दायित्व दिया गया,साथ ही हिन्दु बहनों एवं धर्म की की रक्षा के लिए त्रिशूल दीक्षा के कार्ययोजना वनाई गई बैठक मे सलैया से राहुल कुशवाहा,सूरज बिश्वकर्मा,आशीष,कृष्णकुमार,
सुनील कुशवाहा एव ग्रामीण समिति के 30-40 कार्यकर्ता उपस्थित रहे*राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील बनखेड़ी ने किया गांव-गांव जाकर राष्ट्रीय बजरंग दल महाभर्ती अभियान का शुभारंभ* अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष त्रिभुवन कुशवाहा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम ने ग्राम बेदर, एवं मलकजरा मे राष्ट्रीय बजरंग दल महाभर्ती की बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने कट्टर हिंदुत्ववादी नेता मा.प्रवीण भाई तोगड़िया जी के संगठन अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल मे सदस्यता दिलाई गई,त्रिभुवन कुशवाहा जी ने बताया कि यह भर्ती अभियान 1मार्च से प्रारम्भ होकर 15 अप्रैल तक चालाया जायेगा जिसमे समयदायनी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कट्टर हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताऔ को राष्ट्रीय बजरंग दल से जोडने का कार्य करेगे,आगामी कार्यक्रम की योजना को लेकर श्री हेमराज नामदेव जी, एवं वृंदावन कुशवहा जी की अनुशसा पर ग्राम बेदर के अध्यक्ष के दायित्व पर श्री नेतराम पटैल जी, महामंत्री नवलकिशोर कुशवाहा, सचिव हल्के वीर कुशवहा, संतोष श्रीवास को दायित्व दिया गया इसके बाद ग्राम मलकजरा मै बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम अध्यक्ष निर्मल पटैल, सचिव विकास कुशवहा,आर्यन बिश्वकर्मा,को दायित्व दिया गया,साथ ही हिन्दु बहनों एवं धर्म की की रक्षा के लिए त्रिशूल दीक्षा के कार्ययोजना वनाई गई बैठक मे सलैया से राहुल कुशवाहा,सूरज बिश्वकर्मा,आशीष,कृष्णकुमार, सुनील कुशवाहा एव ग्रामीण समिति के 30-40 कार्यकर्ता उपस्थित रहे

58 Total Views, 1 Views Today