विष्णुनाथ पाण्डेय समाजसेवी
मैहर विधानसभा क्षेत्र में बजट के नाम पर ऊट के मुंह में जीरा मध्य प्रदेश का आज जो बजट पेश किया गया वह मैहर क्षेत्र की जनता के सामने वही हालत है कि भिखारी की झोली मे अगर सिर्फ एक चावल डाल दिया जाय तो कैसा लगेगा वही हालत आज प्रदेश के शिवराज सरकार के बजट पर दिखा, जिसमे मैहर की जनता को मायूस कर दिया पहले हुए पहले उपचुनाव के जुमले और फिर आम चुनाव में घोषणा वीर ने खूब गप्पो के तीर चलाये थे लेकिन जब बजट में मैहर का नंबर आया तो विकास के लिए दो तालाब व चार छोटी छोटी रोड जो कोई दो किलोमीटर की तो कोई चार किलोमीटर की आज मैहर की जनता प्रदेश सरकार पर भरोसा करके ठगा महसूस कर रही है साथ ही मैहर का नेतृव कर रहे जनप्रतिधि की नाकामी भी साफ दिखी जो मैहर हमेशा प्रदेश सरकार पर भरोसा व विश्वास की कमी मुख्य कारण रहा आमजनता को समझ में आने लगा है कि हमेशा शिवराज सरकार मैहर मे झूठे वादे करती हैं व मैहर का नेतृत्व करने वाले जनप्रतिनिधि को सीधे तौर पर नजर अंदाज करने मे कोई कोर कसर नही छोड़ी।
122 Total Views, 2 Views Today