बैरसिया MP खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया के प्रसिद्ध मां हरसिद्धि तरावली मंदिर मैं निरंतर पिछले 20 वर्षों से सफलतम फलाहार भोग सेवा समिति द्वारा फलाहार प्रसादी वितरण किया जाता रहा है। हर नवरात्रि के शुभ अवसर पर यह समिति के सभी सदस्य अपनी सेवाएं मां के दरबार में देते रहे हैं। आपको बता दें कि इस शुभ अवसर पर द नेशनल पावर ग्रुप द्वारा सभी समिति के सदस्यों का तिलक लगाकर चुनरी पहना कर बधाइयां शुभकामनाएं प्रदान की गई जिससे उनका उत्साह वर्धन हुआ। समिति ने ग्रुप को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपका ग्रुप भी बहुत सारे सामाजिक और धार्मिक कार्य करते चला आ रहा है हम भी आपसे प्रेरणा लेते रहते हैं। और हम सभी को यह संदेश देना चाहेंगे कि ऐसे धार्मिक सामाजिक कार्य करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेवे और धर्म लाभ अर्जित करें । जय माता दी।