हरदा जिले के गायन ने बांधा समां
मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश के 10 मुख्य शिव मंदिरों मे शिव महोत्सव का आयोजन किया गया। संस्कृति विभाग भोपाल एवं जिला प्रशासन इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में चक्कीवाले महादेव मंदिर हाट बाजार प्रांगण में यह आयोजन किया गया जिसमें हरदा जिले के मिशा शर्मा एवं साथी कलाकारों को शिव महिमा गायन करने हेतु आमंत्रित किया गया। स्थानीय विधायक एवं पूर्व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर मैम ने दीप प्रज्वलन कर कलाकारों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर कार्यक्रम शुरू करने की अनुमति दी।
प्रथम गणेश वंदना गणपती ना लागां पांय, गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई, तत्पश्चात चलो री सखी पूजन चलां महादेव , म्हारी जगदंबा ख सोवे रे गुलाब गजरो, हऊं तो घोटत घोटत हारी गया,खेल खेल गवरा संग फाग,डमाडम डमरू बजे, भर के कटोरा भोला भसमी का आदि गीतों की प्रस्तुति हुई। गायन में मिशा शर्मा , वैष्णवी लाहौरे ,सोनाली वर्मा,एवं शक्ति नामदेव थी, हारमोनियम पर सुमित शर्मा ,सारंगी पर सलमान खान एवं तबला पर ज्ञानी जी ने साथ दिया।कार्यक्रम स्थल पर आदरणीय कलेक्टर महोदय, विधायक महोदया ,एस डी एम, अपर कलेक्टर सहित महू के समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।