हत्या के प्रकरण के आरोपी को उमरिया पुलिस ने किया चंद घण्टो में किया गिरफ्तार
संदीप तिवारी:- उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अर्न्तगत दिनांक 29.06.2023 को फरियादिया रूक्की बाई पति स्व0 महेश राय निवासी ग्राम मुडरहा टोला भुण्डी थाना नौरोजाबाद की रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज दिनांक 29.06.2023 के सुबह 07.00 बजे मैं अपनी लडकी प्रेम बाई के साथ अपने घर की रूधान के पास खडी थी तभी गावं का सुध्धू कोल लोहे का सब्बल लेकर आया और बोला की अपनी बाडी का पानी मेरे खेत में क्यो बहा दिये हो, कहते हुये सब्बल से मेरे लडकी के सिर मे 03-04 बार मारा जिससे मेरी लडकी वही पर गिर गई फिर सुध्धू कोल सब्बल को मेरी लडकी के बाई आंख मे धसा दिया एवं सब्बल को छोड कर भाग गया जिससे मेरी लडकी की मौके पर मृत्यु हो गई है । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद मे अपराध क्र 245/23 धारा 302 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन करने हेतु थाना प्रभारी नौरोजाबाद को निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी नौरोजाबाद द्वारा स्वंय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश के लगातर प्रयाश किये गये एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये, मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की हत्या का आरोपी सुध्धू कोल बडा गावं के सरई पानी जंगल मे छिपा हुआ है सूचना प्राप्त होने पर सरई पानी के जंगल मे घेरा बंदी की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
संपूर्ण कार्यवाही में निरी. ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि रामदत्त चक्रवाह, सउनि शैलेन्द्र सिंह, प्रआर प्रमोद पटेल, प्रआर लखन पटेल, प्रआर अंजनी तिवारी, प्रआर सूर्य प्रकाश शुक्ला, आर. दमोदर तिवारी, आर कनक पाण्डेय, आर. ब्रजेश सिंह, का विशेष योगदान रहा ।
3,176 Total Views